Patiala News: लुधियाना में आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत 2 निजी अस्पतालों का निरीक्षण
-एसएचए पंजाब की टीम ने दस्तावेज, मरीजों का डाटा और उपलब्ध सेवाओं की जांच की---संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। लुधियाना जिले में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आते लाभार्थियों को बिना किसी बाधा और पारदर्शी तरीके से इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) पंजाब की टीम ने शनिवार को जिले के दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इन अस्पतालों के सभी प्रकार के दस्तावेजों की पड़ताल और लाभार्थी मरीजों के डाटा की जांच की गई। एसएचए की टीम ने मरीजों से सीधे बातचीत करते हुए योजना के तहत समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया।डिप्टी सीईओ पंजाब डॉ. सुरिंदर कौर ने जांच टीम की अगुवाई करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य है कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रत्येक लाभार्थी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने अधिकार का लाभ प्राप्त कर सके। इसलिए योजना के अंतर्गत अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अचानक निरीक्षण की कार्रवाई न केवल गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक होंगी, बल्कि लाभार्थियों का विश्वास भी और मजबूत करेंगी।जांच के दौरान टीम ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी योजना के अधिकार से वंचित न रह जाए और प्रत्येक केस की एंट्री, इलाज और भुगतान प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाए। यह भी स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार की पड़ताल अन्य ज़िलों में भी नियमित रूप से जारी रहेंगी ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:12 IST
Patiala News: लुधियाना में आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत 2 निजी अस्पतालों का निरीक्षण #TwoPrivateHospitalsInLudhianaInspectedUnderTheAyushmanBharatInsuranceScheme. #SubahSamachar