नदी में डूबी दो सगी बहनें: छोटी को बचाने गई थी बड़ी बहन..., चीखने-चिल्लाने के बाद थम गई सांसें; ऐसे हुआ हादसा

सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र के तेनूडाही गांव में सोमवार की शाम बाउली में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। बर्तन साफ करने के दौरान बाउली में गिरी छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन कूदी थी। काफी प्रयास के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जिले के पन्नगंज थाना क्षेत्र के करद गांव निवासी स्व. अमरनाथ मौर्य की बेटी इंद्रावती (16) और अमरावती (13) ग्राम पंचायत कजियारी के तेनूडाही गांव में निवासी अपने मौसा बबुंदर मौर्य के घर रहती थीं। सोमवार की शाम दोनों बहनें घर के पास स्थित बाउली के किनारे बैठकर बर्तन साफ कर रही थीं। इसी दौरान, अचानक पैर फिसलने से अमरावती बाउली में गिर गई और डूबने लगी। छोटी बहन को डूबते देख पास में मौजूद इंद्रावती भी बाउली में कूद गई। गहरे पानी में जाने से दोनों बहनें डूबने लगी। आसपास मौजूद लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़े। जब तक दोनों बहनों को बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। सगी बहनों की मौत से गांव में मातम छा गया। मौसी सुशीला सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे मांची एसओ सूर्यभान ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नदी में डूबी दो सगी बहनें: छोटी को बचाने गई थी बड़ी बहन..., चीखने-चिल्लाने के बाद थम गई सांसें; ऐसे हुआ हादसा #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar