मेरठ के आरोपी समेत दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल

संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर महिला से जेवर लूटने की वारदात का खुलासा किया है। उत्तराखंड निवासी बदमाश नौशाद पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने उसके साथी मेरठ के वाजिद को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवर, नकदी व बिना नंबर की बाइक के अलावा तमंचा व चाकू भी बरामद किए हैं।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि 20 अगस्त को बुढ़ाना के मोहल्ला खाकरोबान निवासी एक महिला से कुंडल व अंगूठी लूट ली गई थी। क्राउन पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोकना चाहा तो वह फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। उसके साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल आरोपी ने अपना नाम उत्तराखंड के जिला रुद्रपुर के थाना गदरपुर के गांव गुलर भोज ठंडा नाला निवासी नौशाद व उसके साथी ने मेरठ जनपद के थाना बहसूमा के गांव शेखपुर निवासी वाजिद बताया। पुलिस ने उनसे दो कुंडल, एक अंगूठी, छह हजार रुपये, बाइक व तमंचा व चाकू बरामद किया। जेवर को बुढ़ाना निवासी महिला से लूटना बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। इस दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ के आरोपी समेत दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल #TwoRobbersIncludingTheAccusedFromMeerutArrestedInAnEncounter #OneInjured #SubahSamachar