Road Accident: जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर दो स्कूल बसों के बीच टक्कर; हादसे में छह बच्चे घायल

जींद-रोहतक नेशनल हाईवे 71 पर सोमवार सुबह पौने आठ बजे दो स्कूल बस आपस में टकरा गई। टक्कर से एक बस पलट गई जबकि दूसरी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में छह स्कूली छात्र व दो लोग घायल हो गए। दो छात्रों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है, बाकि को मामूली चोटें आई है। लाखनमाजरा पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक घरौंठी रोड पर भगवतीपुर गांव की सीमा में जेड ग्लोबल स्कूल है। सुबह स्कूल बस हथवाला व आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर जुलाना की तरफ से लाखनमाजरा की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस नेशनल हाइवे से कट से होते हुए नीचे उतरने लगी तो रोहतक से जींद की तरफ जा रही जींद के शाहपुर गांव के विकास हाई स्कूल की बस जींद की तरफ जा रही थी। विकास स्कूल की बस ग्लोबल स्कूल की बस के पिछले हिस्से से टकरा गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 06:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accident: जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर दो स्कूल बसों के बीच टक्कर; हादसे में छह बच्चे घायल #CityStates #Rohtak #Haryana #RohtakRoadAccident #SubahSamachar