Rampur: छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने में दो को 20 साल की सजा, 20-20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

रामपुर मेंछात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए 20 साल की कैद सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही दो युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री को जो हाईस्कूल में पढ़ती थी का अपहरण 23 मई 2014 को कर लिया था। आरोप है कि दोनों उसको गदरपुर ले गए थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट नीलू मोघा की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुमित शर्मा ने वादी मुकदमा सहित कई गवाहों के बयान दर्ज कराए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur: छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने में दो को 20 साल की सजा, 20-20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना #CityStates #Rampur #UpNews #CrimeNews #CourtOrder #SubahSamachar