Bareilly News: उर्स में मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट-फायरिंग, सात घायल
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के टाह प्यारी गांव में गुरुवार की रात मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर दो पक्षों के लोग भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। फायरिंग भी हुई। घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष की ओर से मोहम्मद मियां ने पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहम्मद मियां ने बताया कि टाह प्यारी गांव में उर्स चल रहा है। गुरुवार रात वह, रईस मियां, मेहंदी हसन और अफरोज उर्स में मजार पर चादर चढ़ाने गए थे। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के अकीलउद्दीन, पूर्व प्रधान इस्लामुद्दीन, गुड्डा, सब्लू और मोनू पहुंच गए। आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और मजार पर चादर चढ़ाने से रोक दिया। मोहम्मद मियां का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। अकीलउद्दीन और इस्लामुद्दीन ने फायरिंग की। छर्रे लगने से मोहम्मद मियां और रईस मियां घायल हो गए। मारपीट में अफरोज भी घायल हुआ। लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 17:42 IST
Bareilly News: उर्स में मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट-फायरिंग, सात घायल #CityStates #Bareilly #Clash #Firing #SubahSamachar