बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामला सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव का है। यहां बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें छह लोग घायल हो गए। झगड़े में दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बच्चों के विवाद में गांव निवासी शिवकुमार और राजाराम पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना में शिवकुमार के पक्ष से विद्या देवी, प्रमोद एवं महेश और राममूर्ति एवं राजाराम के पक्ष से राजवती व कुसुम घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के गांव पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। गुरुवार को शिवकुमार ने राजाराम, भूरे, ब्रजेश, नीरज, मनोज, अमरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं राजाराम ने सोरन, महेश, मुन्नालाल, शिव कुमार, प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjPolice #SubahSamachar