दो बहनों की दर्दनाक मौत: छोटी को तालाब में डूबते देख बड़ी बचाने कूदी, पांच दिन पहले ससुराल से आई थी सना
हरियाणा के नूंह स्थित फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव पाठखोरी में गुरुवार सुबह उस वक्त मातम छा गया जब गांव के ही एक तालाब में दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे उस समय हुआ जब दोनों बहनें उपले थापने के लिए गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:51 IST
दो बहनों की दर्दनाक मौत: छोटी को तालाब में डूबते देख बड़ी बचाने कूदी, पांच दिन पहले ससुराल से आई थी सना #CityStates #Nuh #HaryanaPolice #Accident #SubahSamachar
