Barabanki News: खेलते समय नाले में गिरीं सगी बहनें, डूबने से दोनों की मौत; लाशें देख चीख उठे घरवाले
यूपी के बाराबंकी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां घर के पास खेलते समय दो सगी बहनें नाले में गिर गईं। डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के तुलसीपुर हरक्का गांव की है। गांव निवासी सुनील वर्मा की पुत्रियों कंचन (14) और सौम्या (11) की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों बहनें घर के पास खेलते हुए नाले की ओर चली गई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि पैर फिसलने से दोनों नाले में गिर गईं। शोर सुनकर घरवाले और ग्रामीण भागकर पहुंचे। किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। माता-पिता समेत परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। ग्रामीणों ने शासन से परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:29 IST
Barabanki News: खेलते समय नाले में गिरीं सगी बहनें, डूबने से दोनों की मौत; लाशें देख चीख उठे घरवाले #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BarabankiPolice #SubahSamachar