Bareilly News: आधा किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आंवला। पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात आधा किलो अफीम के साथ बाइक पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया और बाइक को सीज कर दिया है। थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलीगंज रोड स्थित एक केला गोदाम के पास रास्ते पर घेराबंदी कर बाइक के साथ मौजूद दो लोग पकड़ लिए गए। तलाशी में उन दोनों के पास से आधा किलो अवैध अफीम बरामद हुई। आरोपी थाना सिरौली क्षेत्र के गांव भीमपुर कठौती निवासी खेमपाल व थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी राजेश को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनो पर पहले से भी एक मामला दर्ज है। पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होनें यह अफीम अफीम थाना सिरौली क्षेत्र के भीमपुर कठौती निवासी जमुना प्रसाद से खरीदी थी। वे इसे बेचने जा रहे थे। पुलिस अब जमुना प्रसाद की तलाश कर रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:15 IST
Bareilly News: आधा किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार #TwoSmugglersArrestedWithHalfAKiloOfOpium #SubahSamachar