Meerut News: दोनों कातिल बेटे गिरफ्तार, पूछताछ में बताई मर्डर के पीछे की बड़ी वजह
मेरठ जनपद मेंपरीक्षितगढ़ केगांव पूठी में बुजुर्ग किसान खीमचंद की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों बेटों बीर सिंह और बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन के विवाद में बेटों ने पिता की हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि मृतक के नाम 24 बीघा जमीन थी। इसमें आठ बीघा बेच दी थी। खीमचंद 16 बीघा जमीन दूसरे बेटों को दे रहा था। इसलिए बीर सिंह और बिजेंद्र ने हत्या का प्लान बनाकर वारदात की। घटना से पहले आरोपियों ने शराब पी और फिर पिता को मार डाला। बुधवार देर रात खींमचंद फसल की सिंचाई करने गया था। इसी दौरान दोनों बेटे उसकी हत्या कर फरार हो गए थे। मृतक के तीसरे बेटे इंद्रपाल ने केस दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:मेरठ में भाजपा नेता व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सहारनपुर में सड़क हादसे में एक की मौत एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में ही पिता की हत्या की गई है। यह भी पढ़ें:Meerut:नए साल पर किया हुड़दंग तो बरसेंगीं लाठियां, जश्न के नाम पर उत्पात मचाने वालों से निपटेगी पुलिस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 02:33 IST
Meerut News: दोनों कातिल बेटे गिरफ्तार, पूछताछ में बताई मर्डर के पीछे की बड़ी वजह #CityStates #Meerut #Crime #MeerutMurderCase #MurderInMeerut #FarmerMurder #SonsMurdered #MeerutSsp #SubahSamachar