Hockey World Cup: हॉकी विश्वकप के लिए भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए दो विशेष ट्रेनें, जानें टाइम टेबल

पूर्वी तट रेलवे ने भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाले हॉकी विश्वकप के दौरान यात्रियों की मांग और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, विशेषकर हॉकी प्रेमियों की सुविधा के लिए पूर्वतट रेलवे ने दो नई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बयान के अनुसार भुवनेश्वर- राउरकेला स्पेशल 14 से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को भुवनेश्वर से रात 8.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल 15 से 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को राउरकेला से रात 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2 टीयर, तीन एसी-3 टीयर, आठ स्लीपर क्लास, चार सेकंड क्लास सीटिंग और दो गार्ड सह सामान वैन होंगे, जो दोनों दिशाओं से भुवनेश्वर-राउरकेला के बीच कटक, ढेंकनाल,तालचेर रोड, अंगुल, रेढाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और राजगंगपुर स्टेशन में रुकेंगी। 17 दिन तक चलेगा विश्व कप पुरुष हॉकी विश्व कप का 15वां संस्करण 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। राउरकेला में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। वहीं, कलिंगा स्टेडियम शेष 24 मैचों की मेजबानी करेगा। मेजबान भारत को पूल डी में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ रखा गया है। हॉकी विश्व कप में कुल 16 देश हिस्सा ले रहे हैं। भाग लेने वाले देशों को चार टीमों के चार समूहों में विभाजित किया गया है। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम पूल-बी में जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ है। पूल-ए में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका है। वहीं, पूल-सी में नीदरलैंड के साथ न्यूजीलैंड, मलयेशिया और चिली की टीमें हैं। 1975 के बाद खिताब पर भारत की नजर हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लक्ष्य दूसरी बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने का होगा। 1975 में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को खिताब का इंतजार है। भारत अपने हॉकी विश्व कप अभियान की शुरुआत स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को होने वाले मैच से करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hockey World Cup: हॉकी विश्वकप के लिए भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए दो विशेष ट्रेनें, जानें टाइम टेबल #Hockey #National #HockeyWorldCup2023 #SubahSamachar