Jabalpur News: कनाडी नदी में डूबने से दो किशोर की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

एसडीओपी सिहोरा पारूल षर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौला रेषू दाहिया उर्फ कान्हा उम्र 17 तथा रावेन्द्र ठाकुर उम्र 17 साल साथ में पढते थे। रविवार को अवकाश होने के कारण वह अपने दो अन्य साथी श्लोक दाहिया तथा श्रेयांस यादव के साथ ग्राम खुडावल स्थित कनाडी नदी में नहाये गये थे। नदी से नहर भी जुड़ी हुई है और बारिश को कारण उसका जलस्तर भी अधिक था। दोपहर में नहाते समय रेषू दाहिया गहने पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए रावेन्द्र गया और वह भी गहने पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाष नदी में प्रारंभ की। बडी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला,जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर किशोरों के परिजन भी घटनास्थल में पहुंच गये थे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 15:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: कनाडी नदी में डूबने से दो किशोर की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurNews #JabalpurHindiNews #JabalpurViralNews #JabalpurLatestNews #SubahSamachar