Punjab: लुधियाना में पुलिस-आतंकियों के बीच मुठभेड़, हैंड ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा मिला
हैंड ग्रेनेड के साथ बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे दो आतंकियों के साथ कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना की वीरवार की देर शाम को मुठभेड़ हो गई। लाडोवाल के पास उस समय मुठभेड़ हुई जब पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी तो दो आतंकी वहां से गुजर रहे थे। शक होने पर उन्हें रोकना चाहा तो आरोपी भाग निकले। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। इसके बाद मुलाजिमों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। तुरंत ही पुलिस की कई टीमें वहां पहुंच गई। पुलिस ने दोनों आतंकियों को घेर लिया। क्रास फायरिंग में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को काबू किया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की गोली से घायल हुए आतंकियों के कब्जे से पुलिस नेदो हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तौल और पचास से अधिक कारतूस बरामद किए है। आतंकियों से बरामद हथियार से आशंका है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा खुद घटना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने तुरंत सारी जानकारी ली लेकर चंडीगढ़ पहुंचाई। बताया जा रहा है कि हरियाणा और बिहार की पुलिस ने एक दिन पहले ही आतंकवादियों को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद कमिश्नरेट पुलिस को कुछ इनपुट्स मिले थे। पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी तो आरोपी वहां से गुजर रहे थे। पुलिस ने रोका तो आरोपी भाग निकले। टीम ने पीछा किया तो आरोपियों ने गोलियां चला दी। क्रास फायरिंग में दोनों घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इसे टेरर मॉड्यूल मान कर जांच कर रही है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सपोर्ट से चल रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:11 IST
Punjab: लुधियाना में पुलिस-आतंकियों के बीच मुठभेड़, हैंड ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा मिला #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Terrorist #Encounter #HandGrenades #SubahSamachar
