Kullu News: नाला पार करते दलदल में फंसे दो पर्यटक रेस्क्यू
बंजार नागनी के पास नाले में फंस गए थे पर्यटकसंवाद न्यूज एजेंसीबंजार (कुल्लू)। नागनी क्षेत्र में दो पर्यटक नाला पार करते दलदल में फंस गए। इन्हें दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार विशाल निवासी मुंबई महाराष्ट्र घाटी में घूमने आए थे। नागनी में एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। एक अन्य पर्यटक श्रवण कुमार छने जिला तमिलनाडु काम के सिलसिले में आए थे। दोनों नागनी के पास नाला पार कर रहे थे। नाले में दलदल में दोनों धंसते चले गए। स्थानीय महिला कमला ने इसकी सूचना लोगों को दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने दोनों को सुरक्षित निकाला। दोनों को बंजार के विश्राम गृह में ठहराया गया है। उनके खाने और रहने का इंतजाम प्रशासन ने किया है। तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा ने बताया कि दोनों को सुरक्षित बंजार विश्राम गृह पहुंचाया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:45 IST
Kullu News: नाला पार करते दलदल में फंसे दो पर्यटक रेस्क्यू #TwoTouristsTrappedInTheSwampWhileCrossingTheDrainWereRescued #SubahSamachar