Raebareli News: दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, एक चालक की मौत... दूसरे की हालत नाजुक; अस्पताल में भर्ती

यूपी के रायबरेली में शनिवार की देर रात दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें एक ट्रक चालक की जान चली गई। जबकि, दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसा गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोराई के पास हुआ। ट्रक चालकों ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया, इससे दोनों गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में 30 वर्षीय रामू निवासी अमेठी की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक चालक सुभाष (40) निवासी कानपुर को गंभार रूप से घायल है। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ। घटनास्थल पर मोड़ है। जहां यह दोनों ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए। आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक की मौत हुई है। जबकि, दूसरा चालक घायल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, एक चालक की मौत... दूसरे की हालत नाजुक; अस्पताल में भर्ती #CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RaebareliPolice #SubahSamachar