UP: बरेली के दो गांवों को मिला पुरस्कार, पीएमयू के संचालन में भमौरा और मॉडल गांव में भरतौल प्रदेश में नंबर वन

सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में बरेली के भमौरा और मॉडल गांव के रूप में भरतौल ग्राम पंचायत को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। बुधवार को लखनऊ में डीपीआरओ कमल किशोर और दोनों गांवों के प्रधानों को पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, प्रमुख सचिव अनिल कुमार व निदेशक अमित कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया है। इन लोगों जिले में विभागीय योजनाओं के सफल संचालन पर डीपीआरओ की कार्यशैली की भी सराहना की है। डीपीआरओ ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस पर राजधानी के पंचायती राज निदेशालय में कार्यक्रम हुआ। इसमें आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत भमौरा में स्थापित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) के संचालन और बिथरी चैनपुर ब्लॉक के मॉडल गांव भरतौल के विकास कार्यों की सराहना हुई। जिले भर की ग्राम पंचायतों से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्र करने और उसके निस्तारण में भमौरा को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। यह भी पढ़ें-Bareilly:भाजपा ने निकाली एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री बोले- सरदार पटेल का जीवन देश की अखंडता के लिए प्रेरक भमौरा में वर्ष 2022-23 में 16 लाख रुपये की लागत से पीएमयू बना था। 15 दिन के अभियान में जिले की सभी 1188 ग्राम पंचायतों से 47.85 क्विंटल प्लास्टिक एकत्र की गई। जिसका निस्तारण पीएमयू में किया गया। भमौरा जिले की सभी ग्राम पंचायतों से सिंगल यूज प्लास्टिक 10 रुपये प्रति किग्रा की दर से खरीद रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से भमौरा ने ढाई साल में ही 3.05 लाख रुपये की कमाई भी कर ली है। प्रदेश स्तर पर ग्राम पंचायत को सम्मान मिलने से प्रधान भगवान दास गौरवान्वित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बरेली के दो गांवों को मिला पुरस्कार, पीएमयू के संचालन में भमौरा और मॉडल गांव में भरतौल प्रदेश में नंबर वन #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #OdfVillage #BhartaulVillage #BareillyVillage #SubahSamachar