Azamgarh News: परीक्षा में साल्वर बिठाने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, पास कराने के लिए लेते थे 10 लाख रुपये

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं के साल्वर गैंग के वांछित दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी गाजीपुर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपित प्रतियोगी परीक्षा पास कराने के लिए 10 लाख रुपये में डील करते थे। परीक्षा में पास कराने के साथ ही नौकरी दिलाने का भी ठेका लेता थे। जानकारी मुताबिक शिब्ली नेशनल डिग्री कॉलेज के केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर अफसर अली ने तहरीर दी थी। बताया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केंद्र में यूपीसीसीएससीआर 2024-25 की परीक्षा संचालित की जा रही थी। इसमें चार जनवरी 2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या-103 में अनूप सागर पुत्र निवासी मऊपारा, देवकली गाजीपुर सामिलित हुआ। उस अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में केवाईसी अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था। संदेहवश जब पूछा गया तो पहले स्वीकार करने से मना कर दिया एवं स्वयं को अनूप सागर बताया लेकिन जब परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त सम्मिलित अभ्यर्थी ने अपना सही नाम विकास कुमार निवासी असनिया कुआं, थाना कदम कुआं, पटना, बिहार बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: परीक्षा में साल्वर बिठाने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, पास कराने के लिए लेते थे 10 लाख रुपये #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #CrimeNews #AzamgarhPolice #SubahSamachar