Noida News: दोपहिया वाहन चोरी करने वाले पकड़े
दोपहिया वाहन चोरी करने वाले पकड़े नोएडा। सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो युवकों को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी यह चाकू डराने के लिए रखते थे। बरामद बाइक कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित स्मृति पार्क के बाहर से चोरी की गई थी। थाना प्रभारी सेक्टर-58 ने बताया कि आरोपियों की पहचान रिहान निवासी सलेमपुर फर्रूखाबाद व जितेन्द्र निवासी मेशोपुर, दातागंज बदायूं के रूप में हुई है। दोनों प्रताप विहार, खोड़ा में रह रहे थे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:18 IST
Noida News: दोपहिया वाहन चोरी करने वाले पकड़े #Two-wheelerThievesArrested #SubahSamachar