Meerut News: शादी का झांसा देकर दो युवतियों से यौन शोषण, पुलिस से लगाई गुहार
-पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पर आरोप लगाते हुए दिया शिकायत पत्र संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। परतापुर व टीपीनगर थाना क्षेत्र की युवतियों ने दो आरोपियों पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र दिया। पीड़िताओं ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। परतापुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसका कॉलोनी में ही रहने वाले युवक से छह वर्ष पूर्व दोस्ती हो गई थी। दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई थी। आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा किया। उसे कई बार गर्भ गिराने की दवाई खिलाई थी। शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। आरोप है कि तीन अक्तूबर को आरोपी ने अपने प्लॉट पर ले जाकर उसका जबरन यौन शोषण किया। विरोध पर युवती के साथ जमकर मारपीट की। दूसरी ओर टीपीनगर निवासी युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती लगभग छह महीने पूर्व रूड़की निवासी युवक से फेसबुक पर हुई थी। उसने शादी का भरोसा दिया। आरोप है कि पांच महीने पूर्व आरोपी ने उसे रुडकी मिलने के लिए बुलाया और होटल में ले जाकर यौन शोषण किया था। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए थे। पीड़िता ने आरोपी पर कई बार में 62.50 हजार रुपये हड़पने व किश्तों पर अपने घर में एसी लगवाने का भी आरोप लगाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत पत्र के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:09 IST
Meerut News: शादी का झांसा देकर दो युवतियों से यौन शोषण, पुलिस से लगाई गुहार #TwoWomenWereSexuallyExploitedOnThePretextOfMarriage #TheyAppealedTo #SubahSamachar