UP: पर्यटक के बैग पर लिखे ऐसे दो शब्द...ताज में प्रवेश से रोक दिया गया था, चार दिन बाद कर सका स्मारक का दीदार
बैग पर सीताराम लिखा होने की वजह से रोके जाने का आरोप लगाकर 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले सुल्तानपुर निवासी पर्यटक आशीष द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को भगवा रंग के कपड़ों में ताजमहल का दीदार किया। इस बार उन्हें ताज सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने परिसर में जाने से नहीं रोका। दीदार के बाद आशीष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:34 IST
UP: पर्यटक के बैग पर लिखे ऐसे दो शब्द...ताज में प्रवेश से रोक दिया गया था, चार दिन बाद कर सका स्मारक का दीदार #CityStates #Agra #UttarPradesh #Taj #Tajmahal #AgraNews #TajmahalNews #TajmahalTourist #ShriRamWrittenBag #TajmahalViralVideo #SubahSamachar