MP News: जबलपुर में निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर गिरी, मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत

जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबेमें दबने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानेगांव में महाकाल क्रेशर की चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे करीबआठ मजदूर दीवार के निर्माण में लगे हुए थे। इसी दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई। उन्होंने बताया कि दीवार की चपेट में आने से नारायण कौल (45) और दशरथ बरकडे (30) की मौत हो गई। जबकि दीवार की चपेट में आने के कारण गिरधारी गौड (55) घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमाार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: जबलपुर में निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर गिरी, मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNews #JabalpurNews #SubahSamachar