हरियाणा में बढ़ेगी सख्ती: नकली बीज बनाने व बेचने पर अब दो साल की कैद और तीन लाख रुपये तक का होगा जुर्माना

नकली बीज बनाने और बेचने वालों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त कानून लाने जा रही है। अब ये अपराध गैरजमानती के श्रेणी में आएंगे। बीज (हरियाणा राज्य संशोधन) अधिनियम, 2024 के तहत बीज निर्माता कंपनी दोषी पाई गई तो कारोबार के संचालन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को दो साल तक कैद और तीन लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान होगा। यदि कंपनी दोबारा दोषी पाई जाती है तो तीन साल तक सजा सुनाई जा सकेगी और पांच लाख तक जुर्माना लगेगा। वहीं, डीलर या कारोबारी दोषी पाया जाता है तो एक साल तक सजा और 50 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान होगा। दोबारा पकड़े जाने पर दो साल तक कैद और दो लाख रुपये तक जुर्माने की सजा सुनाई जा सकेगी। हरियाणा सरकार ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। सरकार की कोशिश है कि आगामी बजट सत्र में इसे पेश किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा में बढ़ेगी सख्ती: नकली बीज बनाने व बेचने पर अब दो साल की कैद और तीन लाख रुपये तक का होगा जुर्माना #CityStates #Chandigarh-haryana #SellingFakeSeedsInHaryana #HaryanaGovernment #Non-bailableCrime #SubahSamachar