Panchkula News: कैंटर के साथ भिड़त में कार सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत
संवाद न्यूज एजेंसीकोटकपूरा। स्थानीय मुक्तसर रोड पर गांव खारा के पास कार और कैंटर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में मुक्तसर के गांव हरिके कलां निवासी राजिंदर कुमार और फरीदकोट के गांव अजीत गिल निवासी बलविंदर सिंह शामिल हैं। दोनों युवक एक निजी कीटनाशक कंपनी में कार्यरत थे। वे कंपनी के काम से सोमवार देर शाम कोटकपूरा से मुक्तसर की ओर जा रहे थे। गांव खारा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे को बठिंडा एम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। स मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:32 IST
Panchkula News: कैंटर के साथ भिड़त में कार सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत #TwoYoungMenTravellingInACarDiedTragicallyInACollisionWithACanter #SubahSamachar