'कॉल गर्ल बुलाई है': रस्सी देख किशोर ने पूछा तो हत्यारोपी बोले- फिल्मी स्टाइल में करेंगे; पर कहानी पड़ी उल्टी
कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के किशोर को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। विरोध पर पहले किशोर का गला कसा, फिर सरिया से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। शुरुआत जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने किशोर को बताया था कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:33 IST
'कॉल गर्ल बुलाई है': रस्सी देख किशोर ने पूछा तो हत्यारोपी बोले- फिल्मी स्टाइल में करेंगे; पर कहानी पड़ी उल्टी #CityStates #Kanpur #CrimeNews #MurderCase #UpPolice #SubahSamachar