Punjab News: मोहाली में नशे के 7000 कैप्सूल बरामद, हिमाचल प्रदेश के दो युवक गिरफ्तार

अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर स्थित हंडेसरा के निकट गांव नंगला के मोड़ के पास दो व्यक्तियों को नशे के 7000 कैप्सूलों के साथ पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुनहेतर निवासी हंसराज और हमीरपुर जिले के मलौट बड़सर निवासी अनिल कुमार के तौर पर बताई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि एक टीम गश्त के दौरान नंगला मोड़ के निकट जांच कर रही थी। इसी समय अंबाला की ओर से दो व्यक्ति पैदल आ रहे थे। मगर पुलिस को देखने के बाद वह पीछे मुड़ने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोककर तलाशी ली तो 7000 कैप्सूल मिले हैं। इनका इस्तेमाल नशे के तौर होता है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: मोहाली में नशे के 7000 कैप्सूल बरामद, हिमाचल प्रदेश के दो युवक गिरफ्तार #Crime #Chandigarh #Mohali #MohaliPolice #MohaliCrimeNews #MohaliNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #SubahSamachar