Roorkee News: नशे में वाहन चला रहे दो युवक पकड़े
लक्सर। नशे में वाहन चला रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 13 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। शनिवार देर रात कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों को नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया। युवकों के वाहन सीज करने के साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग में यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 13 वाहन चालकों के चालान कर उनसे जुर्माना वसूला गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:43 IST
Roorkee News: नशे में वाहन चला रहे दो युवक पकड़े #TwoYouthsCaughtDrivingUnderTheInfluenceOfAlcohol #SubahSamachar
