Pratapgarh News: करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

शाहपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बृहस्पतिवार की शाम हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। ग्रामीण बिजली विभाग के रवैये पर आक्रोश जताते रहे।शाहपुर निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार सरोज शटरिंग का काम करते थे। शारदीय नवरात्र पर घर के सामने दुर्गा प्रतिमा स्थापित की थी। विजयदशमी के दिन विजय, सनी गौतम सहित अन्य लोग मालवाहक पर साउंड बॉक्स रखकर भक्ति गीतों के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के लिए दुर्गागंज के सिंगाही स्थित राजापुर महोथरी कृत्रिम तालाब पर पहुंचे। विसर्जन के बाद सभी घर लौट आए। मालवाहक गाड़ी से विजय साउंड मशीन उतार कर सनी को पकड़ाने लगा। इसी बीच ऊपर से गुजरे एचटी लाइन की चपेट में आने से दोनों झुलसकर गिर पड़े। करंट की चपेट में आने से तड़प रहे दोनों को उपचार के लिए ग्रामीण ट्राॅमा सेंटर ले आए। जहां जांच के बाद पहले विजय को मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान सनी की भी सांसें थम गईं। यह देख परिजन रोने बिलखने लगे। सूचना मिलने पर रानीगंज सीओ विनय प्रभाकर साहनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं लटकते तार की समस्या को दूर नहीं करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।करंट की चपेट में आने से बालक की जान गईसंवाद न्यूज एजेंसीपृथ्वीगंज। कोतवाली देहात के जमुआरी में विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आने से तीन वर्षीय तबसीर की मौत हो गई। परिजन रोते बिलखते रहे। नगर पंचायत पृथ्वीगंज के जमुआरी निवासी नावेद का तीन वर्षीय बेटा तबसीर बृहस्पतिवार दोपहर अपने घर के सामने खेल रहा था। घर के बाहर ही बिजली का पोल लगा हुआ है। पोल से लटक रहे नंगे तार को पकड़ते ही वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरीके से उसे अलग किया। गंभीर रूप से झुलसे तबसीर को परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जांच के बाद चिकित्सक ने तबसीर को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक तबसीर तीन भाई व एक बहन में तीसरे नंबर पर था। महिला के ऊपर गिरा पंखा, करंट से मौतप्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ खटवारा निवासी मुन्नालाल मुंबई के मालेगांव में रहकर फल का कारोबार करता है। उसकी 45 वर्षीय पत्नी राना देवी दो दिन पहले मुंबई से घर छोटी बेटी की शादी की तैयारी करने आई। शुक्रवार दोपहर वह घर में चारपाई पर बैठी थी, तभी फर्राटा पंखा उसके ऊपर गिर गया। जिससे करंट की चपेट में आने से राना देवी गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में पंखे को हटाकर परिजन उसे उपचार के लिए लालगंज ट्राॅमा सेंटर ले गए। वहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पति घर के लिए चल पड़ा। घटना से परिजन रोते बिलखते रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pratpgarh news



Pratapgarh News: करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत #PratpgarhNews #SubahSamachar