Bareilly News: आमने-सामने से टकराईं बाइक, दो युवकों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम
बरेली जिले में शाही-शेरगढ़-बहेड़ी मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात में हुआ। ग्रामीणों के अनुसार शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पनवड़िया के निकट 16 वर्षीय नितिन व उनके साथ प्रेमपाल एक ही बाइक से अपने गांव मधुकरपुर आ रहे थे। वहीं, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी 25 वर्षीय नेमचंद्र बाइक से अपनी ससुराल शीशगढ़ थाने के गांव भखावा जा रहे थे। पनवड़िया के नजदीक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात दोनों की बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई, जिसमें दोनों ग्रामीण गंभीर घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल भेजा है। यहां उपचार के दौरान दोनों बाइक सवार नितिन व नेमचंद की बुधवार को दिन में मौत हो गई। तीन भाई-बहन में सबसे बड़े थे नितिन मृतक नितिन तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था, जो घर के कामकाज में हाथ बंटाता था। कार्यवाहक थाना प्रभारी आदित्य गौरव ने बताया कि कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:05 IST
Bareilly News: आमने-सामने से टकराईं बाइक, दो युवकों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम #CityStates #Bareilly #RoadAccident #TwoYouthsDied #SubahSamachar