Pratapgarh : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक, देर रात हुआ हादसा

देहात कोतवाली के मादूपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। हालत नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा बाजार निवासी सुनील साहू (26) पुत्र अशोक साहू अपने साथी संजय वर्मा और मनीष के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। देहात कोतवाली के मांदूपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कॉलेज भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने सुनील मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान संजय वर्मा की भी मौत हो गई। मनीष की हालत स्थिर बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक, देर रात हुआ हादसा #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhNews #CrimeNews #PrayagrajCrimeNews #SubahSamachar