Prayagraj : डंपर की टक्कर से मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो युवकों की मौत, बाइक से दोनों आ रहे थे शहर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी के पास डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों को एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव निवासी दीपक पटेल (25) पुत्र ब्रह्मानंद पटेल और नौगवां सलैया गांव निवासी इंद्रपाल पाल (35) पुत्र सूर्यजीत पाल शुक्रवार की रात 9:30 बजे बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। रामपुर पुलिस चौकी के पास स्थित हॉट मिक्स प्लांट के सामने तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। दीपक पटेल मेडिकल स्टोर चलाता था, जबकि इंद्रपाल एक प्राइवेट कंपनी में केस कलेक्शन का कार्य करता था। इंद्रपाल के दो बच्चे हैं, जबकि दीपक अविवाहित था। घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:43 IST
Prayagraj : डंपर की टक्कर से मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो युवकों की मौत, बाइक से दोनों आ रहे थे शहर #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #CrimeNews #RampurKarchhanaPrayagraj #SubahSamachar
