Panchkula News: बस चालक की लापरवाही से गई दो युवकों की जान, पर्चा दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। फाजिल्का- मलोट मुख्य मार्ग पर वीरवार को बाइक सवार दो युवकों की माैत के पीछे एक बस चालक की लापरवाही सामने आई है। तेज रफ्तार बस चालक ने दो युवकों की जिंदगी छीन ली। थाना अरनीवाला पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात बस चालक पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि उनको शेर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी माहुआना रोड अरनीवाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा राहुल सिंह और उसके बेटे का दोस्त मंगू सिंह बाइक पर घर लाैट रहे थे। जब वह बन्नावाली चौक अरनीवाला के पास पहुंचे, तो एक पीले रंग की सागर कंपनी की बस ने उन्हें साइड कट मारा जिससे वे दोनों नीचे गिर गए। इसमें मंगू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और राहुल सिंह को जब इलाज के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। दोनों की मौत अज्ञात बस चालक की अनदेखी और लापरवाही से हुई है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर पर्चा दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: बस चालक की लापरवाही से गई दो युवकों की जान, पर्चा दर्ज #TwoYouthsLostTheirLivesDueToTheNegligenceOfTheBusDriver #FIRRegistered #SubahSamachar