Typhoon Krathon: कमजोर पड़ा तूफान क्रेथॉन, लेकिन अभी भी खतरनाक, ताइवान में दो की मौत

तूफान क्रेथॉन गुरुवार को ताइवान के दक्षिणी पश्चिमी तट से टकराया। हालांकि तूफान क्रेथॉन अब थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन अभी भी ये खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। तूफान के चलते ताइवान में दो लोगों की मौत की खबर है। तूफान क्रेथॉन के चलते ताइवान में जनजीवन लगभग थम सा गया है और सभी स्कूल-कॉलेज और आर्थिक संस्थान बंद हैं। सैंकड़ों उड़ान सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Typhoon Krathon: कमजोर पड़ा तूफान क्रेथॉन, लेकिन अभी भी खतरनाक, ताइवान में दो की मौत #World #International #Typhoon #TyphoonKrathon #Taiwan #SubahSamachar