Women's T20 WC Qualifier: यूएई की टीम ने लिया अजीब फैसला, पूरी टीम को रिटायर आउट किया; फिर भी कतर को हराया

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम ने शनिवार को कतर के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले के दौरान अपने फैसले से सभी को चौंका दिया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पूरी टीम को रिटायर आउट किया। यूएई ने कतर के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 16 ओवर में 192 रन बनाए। जवाब में कतर की पूरी टीम 29 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह यूएई ने यह मुकाबला 163 रनों से जीता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's T20 WC Qualifier: यूएई की टीम ने लिया अजीब फैसला, पूरी टीम को रिटायर आउट किया; फिर भी कतर को हराया #CricketNews #National #Uae #WomenT20WorldCupAsiaQualifiers2025 #UaeVsQatar #RetireOut #SubahSamachar