Udaipur: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे को बेकाबू कार ने टक्कर मारी, पसलियों में आई चोट, स्थिति सामान्य
शहर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बेकाबू कार ने कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रद्युम्न गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का छोटा बेटा प्रद्युम्न खराड़ी रविवार सुबह घर से बाहर निकला था। जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रद्युम्न और कार दोनों सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने प्रद्युम्न को गड्ढे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार प्रद्युम्न की पसलियों में गंभीर चोट आई है, लेकिन फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल प्रद्युम्न ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के समय वह अकेला था और दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के कारण उसे पसलियों में चोटें आई हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ती तेज रफ्तार गाड़ियों और लापरवाही से होने वाले हादसों को लेकर प्रशासन से कड़े सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:33 IST
Udaipur: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे को बेकाबू कार ने टक्कर मारी, पसलियों में आई चोट, स्थिति सामान्य #CityStates #Udaipur #Rajasthan #UncontrolledCar #SeriousInjury #MbHospital #PainfulRoadAccidents #BabulalKharadi #RibInjury #SubahSamachar