Rajasthan News: उदयपुर में कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबे चार बच्चे, सभी की मौत, पसरा मातम

उदयपुर के डबोक पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदेरिया गांव स्थित कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के बाद माइंस में पानी भर जाता है, वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, बच्चे बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान वे माइंस में बने जलभराव में नहाने लगे। गहरे पानी में जाने से वे उसमें डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डबोक थाना पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शव बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान लक्ष्मी गमेती (14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर (13) के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव के रहने वाले बताए गए हैं। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि माइंस कंपनी की ओर से सुरक्षा बैरिकेड, चेतावनी बोर्ड या निगरानी का कोई इंतजाम नहीं है। बारिश में माइंस तालाब का रूप ले लेती है। इस कारण हादसे हो जाते हैं। एएसआई मनोहर सिंह देवड़ा ने बताया कि बच्चे मासूमियत में गहरे पानी में चले गए थे, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें:बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: उदयपुर में कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबे चार बच्चे, सभी की मौत, पसरा मातम #CityStates #Udaipur #Rajasthan #UdaipurNews #RajasthanNews #SubahSamachar