Udaipur News: यूनिवर्सिटी रोड पर मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान; कड़ी मशक्कत से बुझाई गई लपटें

उदयपुर शहर के यूनिवर्सिटी रोड स्थित बेकनी पुलिया क्षेत्र में रविवार तड़के एक मोबाइल शॉप में भीषण आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान लपटों से घिर गई और भीतर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अलसुबह धुएं के गुबार से मचा हड़कंप जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने देखा कि मोबाइल शॉप से धुआं और लपटें उठ रही हैं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लोगों ने पानी डालकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई, लेकिन सबकुछ राख सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा स्टॉक जलकर नष्ट हो चुका था। दुकान में रखे मोबाइल फोन, चार्जर, ईयरफोन, मोबाइल कवर, अन्य एसेसरीज और फर्नीचर पूरी तरह जल गए। आग से शटर, दीवारें और अंदरूनी स्ट्रक्चर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह भी पढ़ें-जैसलमेर बस अग्निकांड:जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के समय आसपास का इलाका पूरी तरह शांत था, जिससे आग का पता देर से चल पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। दुकान में लाखों रुपये का मोबाइल और एसेसरीज का स्टॉक रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया। प्रशासन ने किया नुकसान का आकलन शुरू घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने दुकान के मालिक से बातचीत कर नुकसान का प्रारंभिक आकलन शुरू कर दिया है। साथ ही विद्युत विभाग को भी जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। यह भी पढ़ें-Jaipur News:एसओजी और दक्षिण पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: यूनिवर्सिटी रोड पर मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान; कड़ी मशक्कत से बुझाई गई लपटें #CityStates #Udaipur #Rajasthan #UdaipurFireIncident #SubahSamachar