Dehradun News: स्पोर्ट्स कॉलेज, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जीते

- राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में खेले गए पांच मुकाबले, दो बेनतीजामाई सिटी रिपोर्टरदेहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन पांच मुकाबले खेले गए। इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी की टीम ने अपने-अपने मैच जीत अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। पवेलियन मैदान में चल रही अंडर-17 बालक प्रतियोगिता में शनिवार को दिन का पहला मैच रुद्रप्रयाग और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने 2-1 के स्कोर से जीत हासिल की। टीम के लिए मानव दो गोल दागने में कामयाब रहे। दूसरा मैच चमोली और ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर की टीम 6-0 से विजयी रही। टीम के लिए आदर्श ने तीन और अमन, सन्नी व आयुष 1-1 गोल करने में कामयाब रहे। तीसरा मैच पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ 2-0 से विजयी रही। टीम के लिए अकुल व अश्विन ने 1-1 गोल किए। वहीं, पौड़ी और हरिद्वार के मध्य खेला गया चौथा मैच 0-0 के स्कोर से बेनतीजा रहा। दिन का आखिरी मैच देहरादून स्टेडियम और उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। इसमें उत्तरकाशी की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। उत्तरकाशी के लिए कुनाल गोल करने में सफल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: स्पोर्ट्स कॉलेज, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जीते #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar