गणतंत्र दिवस पर बिजली-पानी की आपूर्ति दुरुस्त रखें : डीसी

किश्तवाड़। उपायुक्त डॉ. देवांश यादव ने बुधवार को गणतंत्र दिवस 2023 के आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई। इस दौरान सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, बिजली व पानी की आपूर्ति तथा आमंत्रण पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा की गई। प्रारंभ में एडीसी किशोरी लाल शर्मा ने विभिन्न विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निभाई जाने वाली उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें। बैठक में बताया गया कि समारोह का स्थान बाद में तय किया जाएगा। एडीडीसी शाम लाल ने जोर देकर कहा कि विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत और राष्ट्रीय देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा जिला उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उद्घाटन के लिए जिले में प्रतिष्ठित परियोजनाओं को तैयार रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारियों को अपने विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों द्वारा सुबह में प्रभात फेरी आयोजित करने और देशभक्ति के उत्साह को जगाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एसएसपी किश्तवाड़ शफकत हुसैन बट्ट, पुलिस अधीक्षक कमांडेंट आईआरपी-22वीं बटालियन राजेश शर्मा, एसीआर वरुणजीत सिंह चाढ़क, एसीडी अतुल दत्त शर्मा, सेना और सीआरपीएफ के प्रतिनिधि, प्रिंसिपल जीडीसी किश्तवाड़ डॉ. ज्योति परिहार, प्रिंसिपल डाइट अशोक कुमार के अलावा अन्य जिला अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Udhampur



गणतंत्र दिवस पर बिजली-पानी की आपूर्ति दुरुस्त रखें : डीसी #Udhampur #SubahSamachar