Udhampur News: हाउसिंग कॉलोनी की दुकानों को नहीं होने देंगे बंद

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर हाउसिंग बोर्ड की तरफ से हाउसिंग कॉलोनी उधमपुर के दुकानदारों की दुकानें बंद करवाने का जो प्रयास किया जा रहा है, व्यापार मंडल उसे सफल नहीं होने देगा। हाउसिंग कॉलोनी के दुकानदार लंबे समय से यहां दुकानें चलाते आ रहे हैं। दुकानदार के लिए जरूरी सारी औपचारिकताएं पूरी की हैं और सभी तरह के दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं। उक्त बातें व्यापार मंडल उधमपुर के पदाधिकारियों ने बुधवार को हाउसिंग कॉलोनी के दुकानदारों की समस्याओं को सुनने के लिए आयोजित बैठक में कहीं। इसमें व्यापार मंडल के चेयरमैन विक्रम सिंह सलाथिया और प्रधान जितेंद्र बरमानी के साथ अन्य सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में हाउसिंग कॉलोनी के दुकानदारों ने हाउसिंग बोर्ड की तरफ से दुकानों को बंद करने के लिए दिए गए 15 दिन के नोटिस पर चिंता जताई। दुकानदारों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी दुकानें बंद नहीं होने देंगे, इसके लिए जो भी सही तरीका होगा उसे अपनाएंगे। वहीं व्यापार मंडल के चेयरमैन विक्रम सिंह सलाथिया और प्रधान जितेंद्र बरमानी ने कहा कि यूटी बनने के बाद अचानक से जेके हाउसिंग बोर्ड की तरफ जम्मू को छोड़कर उधमपुर हाउसिंग कॉलोनी में चल रही दुकानों को बंद करवाने का नोटिस जारी कर दिया गया है, लेकिन व्यापार मंडल उधमपुर इन दुकानदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और किसी भी कीमत पर इन दुकानों को बंद नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कर रही है और वहीं दूसरी तरफ हाउसिंग बोर्ड लोगों की दुकानें बंद कर उन्हें बेरोजगार करने पर तुला है। व्यापार मंडल की जिला प्रशासन और एलजी मनोज सिन्हा से अपील है कि वह इस मामले पर संज्ञान लेकर हाउसिंग बोर्ड के एमडी से बात कर समस्या का समाधान कर राहत दिलाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जोर जबरदस्ती से दुकानें बंद कराने का प्रयास किया गया तो वह उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Udhampur



Udhampur News: हाउसिंग कॉलोनी की दुकानों को नहीं होने देंगे बंद #Udhampur #SubahSamachar