ODL Courses: यूजीसी ने बढ़ाई प्रवेश की समय सीमा, अब 15 अक्टूबर तक होंगे यूजी और ओडीएल में दाखिले
ODL Courses: विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) में अब 15 अक्तूबर तक दाखिला दे सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन और ओडीएल में दाखिले देने की समय-सीमा एक महीना बढ़ा दी है। पहले 15 सितंबर तक दाखिले होते थे। यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष जोशी ने इस संबंध में राज्यों और विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की मांग के आधार पर शैक्षणिक सत्र जुलाई-अगस्त 2025 के लिए छात्रों-छात्राओं को प्रवेश देने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्तूबर तक कर दी है। यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को दाखिला प्रवेश के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है। उधर, विद्यार्थियों को भी आगह किया है कि वे किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम में दाखिले से पहले यूजीसी वेबसाइट पर जाकर प्रोग्राम और विश्वविद्यालय की मान्यता जांच लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:47 IST
ODL Courses: यूजीसी ने बढ़ाई प्रवेश की समय सीमा, अब 15 अक्टूबर तक होंगे यूजी और ओडीएल में दाखिले #Education #National #SubahSamachar