NMM: स्कूलों के शिक्षकों को सिखाएंगे अनुभवी प्रोफेसर, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजी नई सलाह; देखें नोटिस
UGC's NMM: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षा संस्थानों को एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने संस्थान के ऐसे अनुभवी शिक्षकों की पहचान करें और नामांकन भेजें जो नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (NMM) के तहत मेंटर की भूमिका निभा सकें। यह कदम शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर में मेंटरिंग व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास के तहत उठाया गया है, ताकि विश्वविद्यालयों के अनुभवी शिक्षक स्कूल शिक्षकों को औपचारिक ढंग से मार्गदर्शन दे सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:43 IST
NMM: स्कूलों के शिक्षकों को सिखाएंगे अनुभवी प्रोफेसर, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजी नई सलाह; देखें नोटिस #Education #National #Ugc #Nmm #Mentorship #SubahSamachar
