UGC: नियमावली के विरोध में हाथ जोड़कर सड़क पर लेटे छात्र, निकाला मार्च; सुरक्षा कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई

UGC: यूजीसी की नई नियमावली का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को बीएचयू परिसर में छात्रों ने विश्वनाथ मंदिर से महिला महाविद्यालय चौराहे तक मार्च निकाला। इस दौरान उनकी सुरक्षा कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई। छात्रों ने नियमावली को सवर्ण विरोधी बताते हुए इसको वापस न लिए जाने तक विरोध, प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। उधर काशी विद्यापीठ, यूपी कॉलेज, संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी विरोध जताया। बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर से अपराह्न 3 बजे बड़ी संख्या में छात्र नियमावली का विरोध करते हुए निकले। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद सदस्य अभिषेक सिंह ने नियमावली पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक यूजीसी नयी नियमावली को वापस नहीं ले लेती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UGC: नियमावली के विरोध में हाथ जोड़कर सड़क पर लेटे छात्र, निकाला मार्च; सुरक्षा कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई #CityStates #Varanasi #UgcAct #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar