Ujjain News: उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड, कोरोना के दौरान कार्यों को सम्मान

उज्जैन जिले के कलेक्टर आशीष सिंह को कोविड महामारी के दौरान किए गए उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन एक्सप्रेस के एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड (आपदा प्रबंधन) से नवाजा गया है। 17 जनवरी को दिल्ली में इस अवार्ड की घोषणा की गई। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कोविड की शुरुआत के समय बड़नगर तहसील में 70 बेड के अस्पताल की स्थापना की थी। महामारी के दौरान इस अस्पताल में 383 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया था। इस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों में डर का माहौल था और लोग एक-दूसरे कीमदद करने से भी कतराते थे। ऐसे में डॉक्टरों के साथ-साथ अधिकारी भी लोगों का सहारा बने थे। इसी दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन के बड़नगर तहसील में लोगों की मदद के लिए कई सराहनीय कार्य किए थे। साथ ही लोगों को इलाज मिल सके, इसकेलिए अस्पताल की स्थापना की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड, कोरोना के दौरान कार्यों को सम्मान #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNews #UjjainNews #SubahSamachar