Ujjain Mahashivratri: नौ दिनों में बाबा महाकाल क्या-क्या धरेंगे रूप, शिवरात्रि के खास शृंगार को देख लीजिए अभी
धार्मिक नगरी उज्जैन को महाकाल की नगरी कहा जाता है। शिवरात्रि के दौरान शिवजी की यह नगरी एक अलग ही अंदाज में नजर आती है। उज्जैन का महाकाल मंदिर शिवजी के जयकारों से गूंज उठता है। साल 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार के दिन पड़ रही है। शिवरात्रि से पूर्व नवरात्रि तक महाकाल के मंदिर में भगवान महाकाल यानि शिवजी के नौ दिन नौ अलग-अलग रूपों के दर्शन किए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 19:02 IST
Ujjain Mahashivratri: नौ दिनों में बाबा महाकाल क्या-क्या धरेंगे रूप, शिवरात्रि के खास शृंगार को देख लीजिए अभी #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #BabaMahakal #UjjainMahashivratri #BabaMahakalShivaratri #ShivaratriMahakalForm #ReligiousCityUjjain #Navratri2025 #SubahSamachar