Delhi NCR News: उज्जैन यार्ड रीमॉडलिंग कार्य पूरा, ट्रेनों का परिचालन सामान्य
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य को पूरा कर लिया है। 11 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट किया गया, उनका समय बदला गया या रेगुलेट किया गया था। अब इन सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है।रेलवे के अनुसार 20156 नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 20414 इंदौर जं.-वाराणसी एक्सप्रेस, 09525 हापा-नाहरलगुन टीओडी, 12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 19313 इंदौर जं.-पटना जं. एक्सप्रेस, 14309 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस की तय रूट पर बहाली कर दी गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:08 IST
Delhi NCR News: उज्जैन यार्ड रीमॉडलिंग कार्य पूरा, ट्रेनों का परिचालन सामान्य #UjjainYardRemodellingWorkCompleted #TrainsRunningNormally #SubahSamachar