Dehradun News: यूजेवीएनएल-पिटकुल ने नियामक आयोग में दाखिल की याचिका
- एसएलडीसी की पिटीशन भी आई, अब यूपीसीएल की याचिका का इंतजारअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने नए वित्तीय वर्ष के लिए अपनी टैरिफ याचिका नियामक आयोग के समक्ष पेश कर दी है। नियामक आयोग ने नए वित्तीय वर्ष के लिए पिटीशन दायर करने की तिथि 30 नवंबर निर्धारित की हुई है। चूंकि शनिवार और रविवार को आयोग में अवकाश रहता है, इसलिए शुक्रवार को दोनों ऊर्जा निगमों ने अपनी याचिका दायर कर दी। वहीं, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की पिटीशन भी शुक्रवार को आ गई। अब आयोग इन याचिकाओं का अध्ययन करेगा। इसके बाद अगर कुछ जानकारी लेनी होगी तो उसके लिए पत्राचार भी होगा। वहीं, यूपीसीएल ने अपनी पिटीशन के लिए 17 दिसंबर तक का समय मांगा हुआ है। तीनों निगमों की पिटीशन आने के बाद आयोग प्रदेशभर में जनसुनवाई करेगा। इसके बाद अपना निर्णय लेगा। नया टैरिफ अगले साल एक अप्रैल से लागू होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 15:35 IST
Dehradun News: यूजेवीएनएल-पिटकुल ने नियामक आयोग में दाखिल की याचिका #UJVNL-PitkulFiledAPetitionInTheRegulatoryCommission #SubahSamachar
