गलती से ऐसी गलती न हो: आपको कैंसर है...ब्रिटेन के अस्पताल ने मरीजों को मैरी क्रिसमस की जगह भेज दिया यह मैसेज
ब्रिटेन के एक अस्पताल से अजीब सा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल प्रशासन ने अपने मरीजों को क्रिसमस का मैसेज भेजने की जगह कैंसर का मैसेज भेज दिया। इस तरह का मैसेज आने से मरीज सकते में आ गए और घबरा गए। मामला दक्षिण यॉर्कशायर के एस्केर्न मेडिकल सेंटर का है। यहां 23 दिसंबर को अस्पताल प्रशासन ने अपने यहां इलाज करा रहे मरीजों को मैरी क्रिसमस विश करने के लिए मैसेज भेजा। हालांकि, गलती से सभी मरीजों के पास फेफड़े का कैंसर होने का मैसेज चला गया। यह मैसेज करीब 1500 लोगों को भेजा गया। अस्पताल ने मांगी माफी जैसे ही अस्पताल प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई कि उनके स्तर से मरीजों को गलत मैसेज चला गया है। प्रशासन ने माफी मांगते हुए दूसरा मैसेज भेजा। इसमें लिखा, पिछले मैसेज के लिए हम माफी मांगते हैं। यह गलती से भेजा गया था। 'हम आपको क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 17:54 IST
गलती से ऐसी गलती न हो: आपको कैंसर है...ब्रिटेन के अस्पताल ने मरीजों को मैरी क्रिसमस की जगह भेज दिया यह मैसेज #World #Britain #UkHospital #MerryChristmas #Cancer #SubahSamachar