UK: बांध परियोजना में रोजगार न मिलने से ग्रामीणों में रोष, निर्माण कंपनी पर लोगों ने अनसुनी का आरोप लगाया
जमरानी बांध परियोजना में स्थानीय युवाओं के वाहनों को खनन कार्य में लगाने और अन्य ग्रामीणों को भी निर्माण कार्य में रोजगार देने के लिए सोमवार को ग्रामीणों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रोजगार न देने का आरोप लगाते हुए विभाग और जमरानी बांध निर्माण कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार देना ही होगा। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने कहा कि पूर्व में भी बांध परियोजना का कार्य देख रही निजी कंपनी के कार्यालय का घेराव कर स्थानीय लोगों के वाहनों को खनन में लगाने के साथ अन्य ग्रामीणों को भी रोजगार देने की मांग की थी। मांग पर ध्यान नहीं देने से नाराज ग्रामीणों ने जमरानी में रोजगार देने के लिए धरना-प्रदर्शन किया। पनेरू ने कहा कि सरकार और कंपनी को लोगों को रोजगार देना ही होगा। राज्य आंदोलनकारी डॉ. केदार पलड़िया, राकेश बृजवासी, लाखन सिंह नेगी, धमेंद्र शर्मा और हरीश पलड़िया ने कहा कि स्थानीय लोगों को जमरानी बांध परियोजना में रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को विश्वास में लिए बिना ही बाहरी लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने का विरोध किया जाएगा। लोगों के वाहनों को खनन में लगाने के लिए कंपनी के अधिकारियों और जिला प्रशासन से मांग की गई। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने वार्ता की। अधिकारियों ने मंगलवार को एडीएम के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर लोगों की मांग हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण धरने से उठे। ग्रामीणों ने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नवीन पांडे, हिमांशु मेहरा, तारादत्त पांडे, मंजू मेहरा, इंदिरा मेहरा, भगवती देवी, भावना बिष्ट, हरीश पलड़िया, लक्ष्मी दत्त पलड़िया, संजय पलड़िया, विकास पांडे, ललित भट्ट आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 13:03 IST
UK: बांध परियोजना में रोजगार न मिलने से ग्रामीणों में रोष, निर्माण कंपनी पर लोगों ने अनसुनी का आरोप लगाया #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #BhimtalNews #SubahSamachar
