UKPSC Lecturer Jobs: यूकेपीएससी लेक्चरर पदों के लिए दोबारा खुली आवेदन विंडो, अब इस तिथि तक करें पंजीकरण

UKPSC Recruitment 2024: यूकेपीएससी (UKPSC) ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (व्याख्याता-समूह 'सी') सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर 13 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पहले आवेदन नहीं कर सके थे। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 613 रिक्तियों को भरना है। कौन कर सकता है आवेदन यूकेपीएससी के लेक्चरर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे। आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा और आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UKPSC Lecturer Jobs: यूकेपीएससी लेक्चरर पदों के लिए दोबारा खुली आवेदन विंडो, अब इस तिथि तक करें पंजीकरण #GovernmentJobs #CityStates #National #Uttarakhand #Ukpsc #SubahSamachar